मिला सुसाइड नोट, महिला ने अपने पति से कहा है, आप मेरे प्यार को कभी समझ नहीं पाये
इशाकचक थाना क्षेत्र के व्यायामशाला के पास एक निजी बैंक में कार्यरत राजन राज की 30 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और इशाकचक थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से साक्ष्यों को संकलित कराया गया है. मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने मनीषा और उसके पति के मोबाइल को जब्त कर लिया है. जबकि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें मनीषा ने कहा है कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती है. लेकिन उसके पति उसके प्यार को समझ नहीं पाये, इसलिए वह खुदकुशी कर रही है. घटना प्रकाश में आते ही पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया था. हालांकि मायके वाले परिजनों द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के बाद पति को पुलिस ने छोड़ दिया है. सूचना मिलते ही मृतिका के मायके बूढ़ानाथ मोहल्ले से उसके भाई सोमेश, जीजा हरि कुमार, बहन नेहा कुमारी मौके पर पहुंच गये थे. मामले में इशाकचक थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतिका का बड़ा भाई सुगम दिल्ली में रहता है. उसके आने का इंतजार है फिर शव का दाह संस्कार किया जायेगा. ससुराल के लोगों ने घटना के संदर्भ में क्या कहामृतिका के ससुरालवालों ने बताया कि मनीषा ने रात्रि में ही खुदकुशी कर ली थी. सुबह दरवाजा खोलने पर वह एक साड़ी के टुकड़े के सहारे पंखो से झूली मिली. मनीषा के पति और उसके भाई ने उसे नीचे उतारा और बगल वाले कमरे में लिटाया. क्योंकि जिस कमरे में विवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कही जा रही है, उस कमरे में कोई बेड नहीं है. कमरे में चारों तरफ सामन ही रखे हैं.मंगलवार को होनी थी परीक्षा, टीचर बनना चाहती थी मनीषामृतिका की बहन ने बताया कि मनीषा की परीक्षा मंगलवार को होने वाली थी. उससे वह लगातार बात करती थी. वह इस तरह का कदम उठायेगी, ऐसा अंदाज उसे नहीं था. वह टीचर बनना चाहती थी. बहन ने बताया कि आज सुबह आठ बजे उसकी बहन के ससुराल से किसी ने फोन पर कहा कि मनीषा की हालत काफी खराब है. इसके बाद वे लोग यहां पहुंचे. मालूम हो कि मनीषा की शादी वर्ष 2016 में हुई थी. मायके वाले परिजनों का कहना है कि शादी के बाद मनीषा को एक लड़की और एक लड़का है. सब कुछ ठीक चल रहा था. मनीषा के माता पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. मनीषा की एक बहन तिलकामांझी स्थित अपने ससुराल में रहती है जबकि एक भाई दिल्ली में रहता हैं और दूसरा बूढ़ानाथ मोहल्ले में रहता है.
कई बातें, मामले को बना रही है संदेहास्पदमृतिका के सुसाइड नोट पर कई जानकार सवाल खड़ा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मनीषा हमेशा शुद्ध शुद्ध लिखती थी लेकिन सुसाइड नोट में कई अशुद्धि थी. दूसरी तरफ मनीषा के पाठ्यक्रम वाली काॅपियों में उसकी लिखावट काफी बेहतर है. वह कट नहीं के बराबर लगाती है. हालांकि प्रथम दृष्ट्या काॅपी और सुसाइड नोट की लिखावट एक ही लगती है. दूसरी तरफ एक परिजन ने अनंत पूजा के दिन की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस दिन मनीषा के पति ने उसके ऊपर गुटखा खा कर थूक दिया था. दूसरी तरफ मायके के कई परिजन बताते हैं कि मनीषा काफी मजबूत स्वभाव की थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती है. बहरहाल, पुलिस जांच से मामले की सच्चाई का पता चलेगा.पति से कहा – बच्चों का ध्यान रखियेगा तो दूसरी तरफ बड़ी बेटी से कहा, छोटे भाई का ध्यान रखनामृतिका के सुसाइड नोट से बस इतना ही पता चलता है कि मनीषा का उसके पति के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. सुसाइड नोट काफी मार्मिक है. दो पन्नों के सुसाइड नोट में दो से चार लाइन छोड़ कर मनीषा ने अपने पति से बच्चों का ध्यान रखने को कहा और और बचे हुए हिस्से में सिर्फ अपने बच्चों से बातें करने की कोशिश की है.
सुसाइड नोट में मनीषा ने क्या लिखाप्रिय पति देव, मैं आपको आखिरी नमस्कार करती हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मेरे प्यार को आप नहीं समझे. मुझे भरोसा नहीं है कि आप मुझे समझ पाओगे. इसलिए मेरा और आपका साथ यही तक था. इस जन्म में नहीं लेकिन मैं आपको मरने के बाद भी छोड़ कर जाने वाली नहीं हूं. अगले जन्म में मैं आपकी ही पत्नी बनूंगी. बस आखिरी प्रमाण करती हूं, मुझे आशीर्वाद जरूर दिजियेगा. और मेरे जाने के बाद मेरे बच्चों को मुझसे ज्यादा प्यार करिएगा. मैं मरने के बाद हमेशा आपका साया बन कर रहूंगी. मेरा सारा गहना मेरे बच्चों में बांट देना. मैं अपनी मर्जी से मर रही हूं, इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है. मनीषा अपने बड़ी बेटी को कहती है कि हमेशा अपने छोटे भाई ख्याल रखना. तुम दोनों के लिए मेरे तरफ से बहुत सारा प्यार है. मैं तुम दोनों के साथ हमेशा रहूंगी. तुम दोनों को मेरे जाने के बाद कभी मेरी कमी का एहसास नहीं होगा. तुम दोनों भाई बहन हमेशा साथ रहना. तुम्हारे पापा मुझसे भी ज्यादा तुमसे प्यार करेंगे. तुम्हारा भाई कोई बात नहीं समझ पाये लेकिन तुम सब समझती हो, तुम उसे संभाल लेना. बाय बेटा. मैं यह खत होश ओ हवास में लिख रही हूं. मैं मनीषा कुमारी.कहते हैं सिटी एसपीसिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से जांच करायी गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

