शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे जानीपुर मोड़ के समीप सोमवार की शाम सात बजे ट्रैक्टर के धक्के से तारापुर लखनपुर गांव का स्कूटी चालक मो मुर्शीद खान (40) की मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार मो मुर्शीद की पत्नी गुलशन और सास अमीना जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी को शाहकुंड सीएचसी ले गये, जहां डाॅक्टरों ने मुर्शीद को मृत घोषित कर दिया. दोनों जख्मी महिला का इलाज सीएचसी में हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार मो मुर्शीद स्कूटी से पत्नी व सास को लेकर लखनपुर गांव जा रहे थे. जानीपुर मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. जानीपुर मोड़ के समीप इसके पूर्व भी हादसे में कई लोगों की जान चुकी है.
दरियापुर के पैक्स अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को खिलाया खिचड़ी
शाहकुंड. दरियापुर के पैक्स अध्यक्ष सह पंस प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ राजू ने पंचायत के सरौख व चंद्रभानपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को खिचड़ी खिलाया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक किचन की स्वीकृति के बाद खाधान्न प्राप्त होने में विलंब होने पर खिचड़ी खिलाया गया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को इस मुसीबत में कोई परेशानी न हो, मैं स्वयं खड़े होकर ब्रेड सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराया. बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करना प्राथमिकता है.कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
शाहकुंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर शाहकुंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि 22 या 23 अगस्त को राहुल गांधी की पदयात्रा संभावित है. राहुल गांधी का अकबरनगर के खेरहिया स्कूल में ठहराव होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर सोयेब आलम, अनामिका शर्मा, अमित मिश्रा मौजूद थे.ट्यूब के सहारे आवागमन
बाढ़ का पानी नये गांवों को अपने प्रभाव में ले रहा है. घोघा का ब्रह्मचारी टोला, आठगांवा, गोपालपुर, संतनगर व पन्नूचक के इलाके में सोमवार को बाढ़ का पानी फैल गया. संतनगर निवासी बाढ़ पीड़ित महिला मरीज रेखा देवी ने बताया कि हमें डाॅक्टर के पास उपचार के लिए जाना है. कोई संसाधन नहीं है, इसलिए ट्यूब के सहारे आवागमन कर रही हूं. जाना जरूरी है. काफी कष्टमय जिंदगी गुजर रही है. बाढ़ पीड़ित नंदलाल मंडल, चकत लाल मंडल, राजेश मंडल, दीना मंडल, कमलेश मंडल आदि ने बताया कि परेशानियों का दौर शुरू हो गया है. शौचालय की व्यवस्था ज्यादा जरूरी है. कई परिवार अभी भी बाढ़ से घिरे घरों में रह रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

