एक परिचित की हूबहू आवाज से झांसे में लेकर पिता-पुत्री से साइबर बदमाशों ने 95 हजार रुपये की ठगी कर ली है. बरारी थाना क्षेत्र के पोस्टल कॉलोनी राढी टोला लेन निवासी अणिमा कुमारी ने घटना की बाबत बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर चुकी है. अणिमा के अनुसार अज्ञात नंबर से साइबर बदमाशों ने उसके पिता के परिचित की आवाज में उससे बात की. ठग ने कहा कि उसके भगिना का ब्रेन हेमरेज हो गया है. उसे इलाज के लिए पैसे भेजने हैं. लेकिन उसके मोबाइल से जा नहीं रहा है. अणिमा ने उक्त व्यक्ति की बातचीत पिता से भी करायी. दोनों के परिचित महाराज जी से उक्त व्यक्ति की आवाज हूबहू मिल रही थी. इस लिए दोनों उसके झांसे में आ गये. फिर अलग अलग खातों से साइबर बदमाश ने 95 हजार रुपये ठग लिये. उक्त ठग ने दो दिनों तक ठगी का सिलसिला जारी रखा. ठगी का शिकार हो जाने का एहसास होने के बाद अणिमा ने टॉल फ्री नंबर 1930 पर इसकी सूचना दी. बाद में बरारी थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

