– कर्मचारियों व छात्रों के लिए भी बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया जायेगा- कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपो महतो ने कहा, जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर विवि के माध्यम से सरकार को भेजा जायेगा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएनबी कॉलेज में सोशल साइंस व गणित विषय के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा. ताकि अन्य विषयों की तरह उन विषय का भी अपना भवन हो. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन टीएमबीयू के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपो महतो ने कहा कि साइंस संकाय के विषयों का अलग-अलग भवन है. उसी तरह सोशल साइंस के तहत आने वाले कुछ विषयों व साइंस संकाय के अंतर्गत गणित विषय के लिए अलग से भवन तैयार कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज का विकास हो. सभी शिक्षकों के सहयोग से इस दिशा में कार्य किया जायेगा.प्रो महतो ने कहा कि जिस भवन में कर्मचारी रह रहे हैं. उसकी हालत जर्जर है. ऐसे में कर्मचारियों के लिए भी बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा कॉलेज कैंपस स्थित छात्रों के हॉस्टल के भवन की स्थिति भी काफी खराब है. आये दिन हॉस्टल में मलवा टूट-टूट कर गिर रहा है. ऐसे में हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों द्वारा इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की जाती है. तमाम चीजों को देखते हुए बहुमंजिला हॉस्टल का भी निर्माण कराया जायेगा. जल्द ही इसका प्रस्ताव विवि प्रशासन को भेजा जायेगा. विवि स्तर से मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि बीसीए भवन के प्रथम मंजिला पर छत की ढलाई अधूरा है. आने वाले दिनों में इसे पूरा कराया जायेगा. पीजी स्तर पर जिन विषयों की पढ़ाई नहीं हो रही है. उन विषयों में भी पीजी स्तर पर शुरू करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

