10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 98 टैबलेट अब भी एक्टिव नहीं, डीपीओ सख्त, दिया निर्देश

जिले में एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद नगर निगम समेत 9 प्रखंडों के 98 स्कूल टैबलेट एक्टिव मोड में नहीं हैं. इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है.

जिले में एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद नगर निगम समेत 9 प्रखंडों के 98 स्कूल टैबलेट एक्टिव मोड में नहीं हैं. इस पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. जिला शिक्षा कार्यालय (डीपीओ-एसएसए) ने विद्यालय अवर निरीक्षक भागलपुर सदर सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द टैबलेट एक्टिवेशन कराने के निर्देश दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि लगातार सूचना के बावजूद भी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम को एक्टिवेट नहीं किया गया. इस संबंध में कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेतावनी दी गयी और स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. निर्देश के अनुसार सभी 98 टैबलेट को एक्टिव कराना अनिवार्य है. संबंधित स्कूलों की सूची भी जिला शिक्षा कार्यालय ने उपलब्ध करा दी है. अब स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रतिनिधि शिक्षक यहां पहुंचकर टैबलेट में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम को सक्रिय करायेंगे. अधिकारियों के अनुसार नगर निगम में 29, गोपालपुर में 6, गोराडीह में 22, सबौर में 2, सुलतानगंज में 1, जगदीशपुर में 2, कहलगांव में 24, नारायणपुर में 3 और नाथनगर में 9 टैबलेट अब भी एक्टिव नहीं हैं. वहीं, पत्र जारी होने के बाद सोमवार को लगभग दो दर्जन स्कूलों के प्रधान और प्रतिनिधि शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे और टैबलेट एक्टिव करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel