छोटे-पौधे से लेकर बड़े पौधे की भी रंगाई हाे रही हैं.
Advertisement
मिट्टी से बने सिंधु कॉटेज में ठहरेंगे सीएम!
छोटे-पौधे से लेकर बड़े पौधे की भी रंगाई हाे रही हैं. भागलपुर : 20 जनवरी को भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार के भागलपुर निश्चय यात्रा की तैयारी प्रशासनिक अमला जोरों से कर रहा है. वहीं दूसरी ओर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कुछ दूरी पर स्थित तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में सीएम के […]
भागलपुर : 20 जनवरी को भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार के भागलपुर निश्चय यात्रा की तैयारी प्रशासनिक अमला जोरों से कर रहा है. वहीं दूसरी ओर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कुछ दूरी पर स्थित तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में सीएम के आने को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. निगम के पे-लोडर से लेकर सफाई कर्मी केंद्र के भीतर जंगल की सफाई में लगे हुए हैं. छोटे-पौधे से लेकर बड़े पौधे की भी रंगाई हाे रही हैं. तैयारी क्यों ना हो 15 जून 2016 को इसी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में सीएम नीतीश कुमार ने मिट्टी से बने सिंधु कॉटेज का उदघाटन किया था. फिर एक बार इसी केंद्र को देखने आ रहे हैं.
वैसे इस केंद्र में ताप्ती, सतलज, चेनाब, झेलम, रावी जैसे कॉटेज हैं. उस उद्घाटन में पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा भी आये थे. यह कॉटेज पूरी तरह मिट्टी का बना हुआ है. चर्चा यह भी है कि वे यहां रुक भी सकते हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मुख्यमंत्री के यहां आने की चर्चा को बल तब मिला जब मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह शनिवार की देर शाम प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र देखने पहुंचे. वहां उन्होंने केंद्र के निदेशक डॉ जेता सिंह से मुलाकात की और बातें की. वहीं जिस तरह से यहां तैयारी चल रही है दो बड़े गेट का निर्माण हो रहा उससे लोगों को यह लग रहा है सीएम साहब यहां भी आयेेंगे. वहीं इस बारे में जब केंद्र के निदेशक डॉ जेता सिंह ने कहा कि ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. ऐसी बात होगी तो जानकारी दी जायेगी.
तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा में सीएम नीतीश कुमार के आने की पूरी संभावना है. इसकी तैयारी को देखने के लिए मैं और नगर आयुक्त गये थे. निगम के द्वारा साफ-सफाई करायी जा रही है.
दीपक भुवानियां,मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement