भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक युवक की अजीबो-गरीब तरीके से हत्या की एक लोमहर्षक घटना सामने आयी. मामला यह था कि पीरपैंती थाना क्षेत्र के पथलखान गांव में नगेंद्र मिश्र के घर के पीछे सोमवार की रात लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीरपैंती थाना को दी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की, तो वह साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की निकली. बाद में युवक का शव साहिबगंज में रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.
पीरपैंती में लावारिस बाइक की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो बाइक में चाबी भी लगी हुई थी. बाइक का नंबर जेएच 18-3080 के आधार पर थानाध्यक्ष ने पता लगाया, तो वह झारखंड के साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोलिया टोला के प्रभुनाथ झा की निकली. इसकी सूचना उन्होंने साहिबगंज मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी को दी. मंगलवार को मुफस्सिल थाना को जानकारी मिली कि बाइक सवार की हत्या कर शव करमटोला के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. साहिबगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.