15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhaglpur news. साहेबगंज चौक के पास युवक की पीट-पीट कर हत्या

शहर के व्यस्ततम इलाके साहेबगंज चौक पर शनिवार दोपहर को बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है.

शहर के व्यस्ततम इलाके साहेबगंज चौक पर शनिवार दोपहर को बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान चर्च रोड निवासी कंपनी यादव के दूसरे पुत्र कुंदन कुमार (28) उर्फ बुच्चो यादव के रूप में हुई है. घर से महज 50 मीटर दूर हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गया. अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. घर से निकलते ही कर दिया हमला परिजनों के अनुसार कुंदन शनिवार दोपहर लगभग 11.50 बजे घर से बाहर निकला था. मृतक की भाभी, जो इस घटना की चश्मदीद भी हैं, बताया कि कुंदन चौक तक पहुंचा भी नहीं था कि रास्ते में ही उस पर हमला कर दिया गया. हमलावरों ने उनके सिर पर लोहे के भारी हथियार से प्रहार किया. उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आयी. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल के बिल्कुल पास मोहल्ले की महिलाओं की कमेटी की बैठक चल रही थी. उस समय आसपास महिलाओं व राहगीरों की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी. लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं बताया. इसी दौरान हमलावर हमला कर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद आरोपित सामने वाले एक घर में घुस गया. इसके बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. मृतक के परिजनों ने इस हत्या का आरोप पड़ोसी शंकर महतो पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि कुंदन का किसी से कोई खास विवाद नहीं था. इसके बावजूद उसकी हत्या क्यों की गयी, यह समझ से परे है. वहीं, मोहल्ले में दबी जुबान से यह भी चर्चा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कुंदन और शंकर के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें मारपीट भी हुई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. हालांकि इस पर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. कुंदन पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और सिटी डीएसपी-2 अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाये हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. हमलावरों की पहचान की जा रही है. वहीं इस घटना का मुख्य आरोपित शंकर महतो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की गयी है. कोट……………… कुंदन उर्फ बुच्चो यादव हत्या मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. कुंदन और शंकर महतो के बीच चिढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था. शंकर पर हत्या का आरोप है. फिलहाल आरोपित फरार है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel