भागलपुर : पत्नी की मां यानी सास. पर यह तो कलयुग है. रिश्ते नातों की बात जैसे बेईमानी हो गयी है. सबौर में हुई घटना ने तो रिश्ते को तार-तार कर दिया है. दामाद अपनी सास को ले भागा. सबौर के छोटी धनकर का रहनेवाला मेदी मंडल अपने दो बच्चों के साथ गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचा. उसे अपनी पत्नी के भागने से ज्यादा दुख इस बात का था कि तीन बच्चों की मां उसकी पत्नी रूबी देवी को उसका अपना ही दामाद ले भागा.
उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू से दो महीने पहले ही मेदी ने अपनी बड़ी बेटी सोनी के साथ शादी की थी. मेदी की छोटी बेटी मधु भी पिता के साथ एसएसपी कार्यालय आयी थी. उसने कहा, मां को जीजा लेकर भाग गया. दीदी को यहीं छोड़ दिया. योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू अपनी सास रूबी को 14 नवंबर को अपने साथियों के साथ ले भागा.

