सुलतानगंज : बिहार के भागलपुर जिले के सुलानगंज स्थित नाथनगर में एक सरकारी डॉक्टर को अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में बाथ थाना पुलिस ने मंगलवार को सुलतानगंज के नाथनगर स्थित रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. डॉ सिंह की गिरफ्तारी बरियारपुर स्थित उनके निजी क्लिनिक अंकुर नर्सिंग होम से की गयी है.
बाथ थाना पुलिस ने बताया कि खानपुर निवासी बबीता देवी ने पति मुकेश मंडल का अपहरण कर फिरौती मांगने का आरोप लगाते हुए डॉ अनिल कुमार सिंह के अलावा विनोद मंडल उर्फ झिंगला मंडल व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. डॉ सिंह पूर्व में रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में पदस्थापित थे. पुलिस को दिये बयान में बबीता देवी ने कहा था कि 24 जुलाई, 2015 की सुबह दौलतपुर निवासी विनोद मंडल उर्फ झिंगला मंडल अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ उसके घर से उसके पतिको जबरन बोलेरो में बैठाकर ले गया. इसके बाद 25 जुलाई, 2015 को उसके मोबाइल पर दूसरे नंबर से फोन आया.
बबीता ने पुलिस को दिये बयान में कहा था कि उसके पति ने दूसरे नंबर से आये फोन पर कहा था कि डॉ अनिल कुमार सिंह से खेत के नाम पर जो पांच लाख रुपये लिये थे, वह वापस कर दो. पैसा वापस लौटाने के बाद हम छूट जायेंगे. बबीता देवी ने पुलिस को बताया था कि पति के कहने पर मैंने तीन लाख 50 हजार रुपये बरियारपुर जाकर डॉ अनिल सिंह को दे दिया. फिर भी मेरे पति वापस नहीं आये. उसने आरोप लगाया कि डॉ अनिल कुमार सिंह के इशारे पर विनोद मंडल उर्फ झींगला मंडल ने उसके पति को अपहरण कर लिया है.