भागलपुर : बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर कसैला बहियार में दो चिड़ीमारों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह बहियार में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही बिहपुर थाना व झंडापुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व बिहपुर के इंसपेक्टर अजय कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. मृतकों की पहचान नारायणपुर के बीरबन्ना निवासीचिड़ीमार शिवनारायण महतो (53) व सिकंदर उर्फ भुत्ती महतो (43) के रूप में हुई.दो जिंदा पक्षी भी मिली.
Advertisement
भागलपुर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दहशत
भागलपुर : बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर कसैला बहियार में दो चिड़ीमारों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह बहियार में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही बिहपुर थाना व झंडापुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व बिहपुर […]
पुलिस पदाधिकारियों ने मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. मृतक के भतीजा टुनटुन ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि शिवनारायण व सिकंदर रविवार की शाम चिड़िया फंसाने वाला जाल लेकर घर से निकले थे. लेकिन, बहियार में काफी बड़ा जाल बिछा था, जिसे देख पुलिस को यह बात पच नहीं रही कि सिर्फ दो चिड़ीमार रात में यहां आकर इतना बड़ा जाल बिछा सकते हैं. आशंका है कि रात में उनके साथ और भी लोग रहे होंगे. चिड़ीमारों ने पकड़ी गयी कुछ चिड़ियाें को आग पर पकाया था. घटनास्थल पर शिकार की गयी कुछ पक्षियों के अलावा एक मोबाइल भी मिला है. मृतक शिवनारायण महतो के स्वेटर के अंदर से दो जिंदा पक्षी भी मिली है.
पुलिस को आशंका है कि इस दोहरे हत्याकांड का कारण चिड़ीमारों के बीच चिड़िया फंसाने को लेकर विवाद भी हो सकता है. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि बहियार में कांबिंग आॅपरेशन चलाया जायेगा. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement