भागलपुर:बिहारमें भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज के रामदेव साह लेन स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के समीप ट्रैक्टर शो रूम संचालक मधुसूदन कुमार व उसके भाई पर बम से हमला किया गया. हमले में वे बाल-बाल बच गये. बीच सड़क पर हुए इस हमले से पहले लोग चकित रह गये.हमलाकरने वाले दोमेंसे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर लिया.भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कीफिर पुलिसके हवाले कर दिया.
फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया.जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक हमला देशी बम से किया गया. पहला बम सड़क पर फेंका गया.जबकि दूसरा बम एक दुकान के शटर पर और तीसरा मधुसूदन कुमार व उसके भाइयों पर फेंका गया. अपराधियों की ओर से फेंके गये बम में व्यवसायी बाल-बाल बच गये.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जिंदा बम भी बरामद किया है. व्यवसायी पर हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहालपुलिस घटना के कारणों का पता लगानेमें जुटी है.