भागलपुर : जिले से एक मेडिकल की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत छात्रा का नाम शाश्वती उर्फ छोटी कुमारी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वह शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. छोटी कुमारी कर्नाटक के बलगाम में एमबीबीएस पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही थी. परिजनों की माने तो वह शुक्रवार से ही गायब है. परिजनों ने छोटी कुमार के अपहरण की आशंका जाहिर की है. छोटी कुमार शुक्रवार को अपनी दादी से मिलने के लिये निकली और उसके बाद घर नहीं पहुंची. वह शहर के लालबाग इलाके में अपनी दादी से मिलने गयी थी.
परिजनों के काफी-खोजबीन के बाद छोटी कुमारी के नहीं मिलने पर परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छोटी कुमारी की फिरौती के लिये सत्तर लाख रुपये की मांग की गयी है. छोटी कुमारी के पिता एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं जिसका नाम आर्यभट्ट बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और छोटी कुमारी का पता लगाया जा रहा है.