भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के तिलका मांझी थाना अंतर्गत बरहपुरा मोहल्ला के निकट एक वाहन से पुलिस ने बिना वैध कागजात के ले जाया जा रहा 76 किलोग्राम चांदी के आभूषण आज जब्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज एक हुंडई टोयोटा वाहन से अवैध तरीके से ले जा रहे 76 किलोग्राम चांदी के आभूषण को जब्त करते हुए वाहन चालक और एक आभूषण कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि चांदी आभूषण की यह खेप को वाहन की डिक्की के नीचे एक तहखाना में छुपा कर रखा गया था, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गयी है.