17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी, भाजपा को नहीं दिख रहा काम

भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार जन संवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ के लोग लोकसभा चुनाव के दौरान हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाते थे. मोदी को भगवान से जोड़ दिया. मगर, भागलपुर प्रमंडल में […]

भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सैंडिस कंपाउंड में गुरुवार जन संवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ के लोग लोकसभा चुनाव के दौरान हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा लगाते थे. मोदी को भगवान से जोड़ दिया. मगर, भागलपुर प्रमंडल में चुनावी सभा के दौरान उनके नारे के जवाब में मैंने बड़-बड़ मोदी, बक-बक मोदी का नारा दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे का जिक्र करते हुए कहा कि उनका बेटा चुनाव हार गया, तो हम क्या करें. परिवारवाद का नारा लगाते थे. जनता जनार्दन ने भगा दिया, तो वे बौखला गये हैं.

वे कहते हैं कि हम अपराधी छवि के हैं. हमने ऐसा कौन सा काम कर दिया जो अपराधी हो गये हैं. केवल छवि बिगाड़ने में लगे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के बारे में उन्होंने कहा कि अब भाजपा के लोग भी उन्हें नहीं पूछते हैं. जो काम करेगा, वहीं न रहेगा. जनता जनार्दन ने एमपी बना दिया था, तो वे विदेश घूमते रह गये. इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव, कला संस्कृति एवं युवा खेल मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, विधायक वर्षा रानी, विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, विधायक रामविलास पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें