भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना अन्तर्गत चकमारी गांव के समीप आज सुबह गिट्टी से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर पलट जाने सेवहां मौजूद तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक एवं खलासी अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गये हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीप राम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 पर हुए इस हादसे में मरने वालों में शंभु राय, अजय मंडल और मंटू राय शामिल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिये जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 को जाम कर दिया है. जिन्हें समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास जारी है.