भागलपुर: जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों पर आइजी जितेंद्र कुमार ने नाराजगी जतायी है. जनवरी से लेकर नवंबर माह तक पूरे जिले में 160 मोटरसाइकिल की चोरी हुई है.
इनमें मात्र 25 कांड का ही उदभेदन हो पाया है. मोटरसाइकिल चोरी की ज्यादातर घटनाओं में पुलिस एफआरटी नो क्लू (घटना सत्य लेकिन सूत्रहीन) करके आरोप-पत्र समर्पित कर रही है. आइजी ने मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं एसएसपी राजेश कुमार से एक सप्ताह के जवाब मांगा है.
लगायें डबल लॉक
ज्यादातर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं डबल लॉक नहीं रहने के कारण हो रही है. वाहन चालक सिर्फ हैंडिल लॉक कर खरीदारी करने बाजार चले जाते हैं. जो बड़ी आसानी से हैंडिल लॉक को मास्टर चाबी से खोल लेते हैं. वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए मोटरसाइकिल को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही लगायें. उसकी रसीद अवश्य ले लें.

