भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के बुधुचक थाना अंतर्गत बढोइया गांव में आज मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. कहलगांव अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मृतकों में ट्रैक्टर मालिक सह चालक जयप्रकाश मंडल (40), कृष्ण कुमार मंडल (20) और रवि कुमार मंडल (22) शामिल हैं. तीनों बढोइया गांव के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि कृष्ण और रवि मजदूरी का काम करने के साथ-साथ पढ़ाई भी करते थे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी शवों जो दुर्घटना के बाद मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गये थे. स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं. उक्त ट्रैक्टर ट्राली के जरिए रानी दियारा गांव के निकट मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण सड़क की भराई के लिए मिट्टी ढोयी जा रहे थी.