भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के रसलपुर सहायक थानांतर्गत कुरमा गांव के निकट एक खेत स्थित एक कुएं से पुलिस ने आज दो लोगों के शव बरामद किये. रसलपुर के सहायक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आज बताया कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. उनकी जेब से बरामद कागजात के आधार पर उनके चालक और खलासी होने की संभावना हैं. वाहन लूट के बाद उनकी गला रेतकर हत्या कर उनके शवों को कुएं में फेंक दिया गया होगा.
उन्होंने बताया कि दोेनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.