10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने भागलपुर की 63 सदस्यीय टीम रवाना

पटना, भोजपुर व बेगूसराय में होनेवाली राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की 63 सदस्यीय टीम शनिवार को रवाना हो गयी.

पटना, भोजपुर व बेगूसराय में होनेवाली राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की 63 सदस्यीय टीम शनिवार को रवाना हो गयी. टीम को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी एवं जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पटना में आयोजित होनेवाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका अंडर-14 वर्ग में पल्लवी कुमारी, दुर्गा कुमारी, तारा खातून, संगीता कुमारी, रुचि कुमारी हैं. बालक वर्ग में सूर्यांश यादव, अमरजीत कुमार, अमित कुमार, अमर कुमार, राम यादव, सहित दल प्रभारी श्वेता कुमारी है. अंडर-16 वर्ग में जूही परवीन, क्रिश्चयंगी कश्यप, कंचन कुमारी, अंजली कुमारी, पुष्पा कुमारी हैं. वहीं बालक अंडर-16 वर्ग में मो मुजम्मिल, प्रभास कुमार, आनंद कुमार, प्रिंस कुमार व दल प्रभारी शिवानी कुमारी हैं. साइकिलिंग रेस में राम स्नेही यादव एवं प्रिंस कुमार हैं. बालिका वर्ग में रुचि कुमारी एवं पुष्पा कुमारी व टीम प्रभारी बिलाल हैं. कबड्डी बालिका वर्ग में अंडर-14 अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, अनिशा कुमारी, स्वीटी कुमारी, सरस्वती कुमारी, शिक्षा कुमारी, गरिमा कुमारी, कहकशां परवीन, नंदनी कुमारी दल प्रभारी सुरुचि कुमारी हैं. कबड्डी अंडर-16 बालिका वर्ग में सिमरन कुमारी, राधा कुमारी, दृष्टि कुमारी, चांदनी कुमारी, चांद कुमारी, स्वीटी कुमारी, फरहीन शेख, अंजली कुमारी, दल प्रभारी रिंकू घोष हैं. कबड्डी बालक वर्ग अंडर-14 में रौनक राज, मो शाहिद, नीतीश कुमार, शैलेश मलिक, शिवम कुमार, गुलशन कुमार, निशांत कुमार, आयुष कुमार, करण कुमार, टीम प्रभारी अंबिका मंडल हैं. बालक अंडर- 16 वर्ग में प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, प्रियांशु कुमार, उमर अब्दुल, प्रणव आनंद, गौरव कुमार, रोशन कुमार, दल प्रभारी अंजन कुमार हैं. मौके पर नीरज राय, मृणाल किशोर, जयंतु राज, कुंदन कुमार, विक्की कुमार, रणवीर कुमार, सुनील कुमार,वरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel