भागलपुर: एक बयान के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा का पुतला दहन किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीबीआइ निदेशक का बयान महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच को दर्शाता है. श्री सिन्हा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देनी चाहिए या केंद्र सरकार उन्हें पद से हटाये. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्राणिक वाजपेयी, रवि कुमार, नवीन तिवारी, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, गौरव चौबे, संतोष, चंदन कुमार, राजकुमार मंडल, विवेक दुबे, चिंटू कुमार, रोशन शर्मा, कुणाल कुमार, सुभाष, अजीत आदि मौजूद थे.
दूसरी ओर विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की सभी सीटों पर जीत को लेकर हर्ष व्यक्त किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत ज्ञान, शील, एकता की राह पर चल कर मिली है.