भागलपुर : भागलपुर-साहेबगंज लूप रेल खंड अंतर्गत लैलख ममलखा रेलवे स्टेशन के निकटसोमवार की सुबह एक भैंसा को बचाने के क्रम में 4055 अप ब्रहमपुत्रा मेल की एक बागी के चार चक्के पटरी से उतर गये. भागलपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 08.30 बजे यह घटना हुई. घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है.
प्रसाद ने बताया कि जब ट्रेन लैलख ममलख रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो एक भैंसा पटरी पर आ गया. इसे देख कर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इससे इंजन के पीछे वाली गार्ड सह एलएलआर बॉगी के चार चक्के बेपटरी से उतर गयी. इस हादसे में भैंसे की मौके पर ही मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने के कारण झटका लगने से बर्थो पर बैठे कई यात्री सीट से गिर पड़े. प्रसाद ने बताया कि उस ट्रेन के चक्कों को पटरी पर लाने के लिये जमालपुर और साहेबगंज से रेल तकनीकी कर्मी घटनास्थल रवाना हो गये हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन मामूली तौर पर प्रभावित हुआ तथा लैलख ममलख रेलवे स्टेशन के खाली पटरी नंबर तीन से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है. रेल यातायात निरीक्षक राजीव भारण ने बताया कि ब्रहमपुत्रा ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है.

