21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कटाव निरोधक कार्य पर 50 दिनों में खर्च करना होगा 55 करोड़

नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अंतर्गत इस्माईलपुर-बिंद टोली में कटाव निरोधक कार्य में 50 दिनों में 55 करोड़ रुपये खर्च करना होगा.

विपिन ठाकुर, गोपालपुर

नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अंतर्गत इस्माईलपुर-बिंद टोली में कटाव निरोधक कार्य में 50 दिनों में 55 करोड़ रुपये खर्च करना होगा. एक दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे, तब जाकर तय समय सीमा में प्राक्कलित राशि खर्च कर कटाव निरोधक कार्य पूरा हो सकते हैं.जो कि काफी मुश्किल भरा कार्य होगा.

जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या सात व आठ के बीच लगभग 120-125 मीटर में ध्वस्त तटबंध व विभिन्न स्परों के क्षतिग्रस्त भाग को रीस्टोर करने की बाढ़ कैलेंडर के अनुसार 15 मई निर्धारित है. कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हो सका है. मानसून के आगमन पर कार्य समय पर पूरा होने में परेशानी हो सकती है. समय पर कार्य नहीं होने का खामियाजा फिर से तटवर्ती गांव के लोगों को उठाना पड़ सकता है. हालांकि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने कार्य की स्वीकृत के साथ राशि का आवंटन कर ठेकेदार तय कर दिया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार 38 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से सीट पाइलिंग के ध्वस्त हिस्से का पुनर्निर्माण त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी करवायेगी. स्पर आठ व नौ से जहाज घाट तक 17 करोड़ की राशि से ठेकेदार जयप्रकाश साह ने बालू भरी बोरियों व बोल्डर से करवाना है. स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम के सिंक में 60 मीटर में एनसी व बोल्डर से, स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में 80 मीटर में एनसी व बोल्डर तथा छह एन के नोज में 20 मीटर में एनसी व बोल्डर से कार्य ठेकेदार मेसर्स अरिहंत कंस्ट्रक्शन कंपनी से दो करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से करावा रही है. यह कार्य अंतिम चरण में है.

कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि ठेकेदारों को समय पर हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है. 15 मई तक कार्य करा लिया जायेगा. आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसके लिए अलग-अलग कनीय अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel