पीएम ने आरा में घोषित विशेष पैकेज में बिहार और भागलपुर को कई सौगात दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विशेष पैकेज के बारे में कहते हैं इसमें नया क्या है. पीएम की घोषणा के पहले महागंठबंधन के नेता कहते थे कि बिहार को नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं दिया. जब पीएम ने पैकेज की घोषणा की तो इन नेताओं के तेवर बदल गये. ये लोग गलत बयानबाजी करने लगे.
रूडी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वक्त अब समाप्त हो गया है. एक सप्ताह में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी खामियों को छुपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज खात्मे के लिए नीतीश कुमार को जनता ने शासन सौंपा था, उसी जंगल राज के शासन करने वाले नेता के साथ उन्होंने हाथ मिला लिया. यह जनता के साथ धोखा है.

