10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में आज PM मोदी की रैली, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचने लगे समर्थक

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भागलपुर में एनडीए की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. स्थानीय हवाई अड्डा परिसर में दिन के डेढ़ बजे से उनका संबोधन शुरू होगा. माना जा रहा है कि चुनाव पूर्व यह अंतिम परिवर्तन रैली होगी. सभा स्थल सज-धज कर तैयार हो गया है. आज दिन के 12 बजे […]

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भागलपुर में एनडीए की परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. स्थानीय हवाई अड्डा परिसर में दिन के डेढ़ बजे से उनका संबोधन शुरू होगा. माना जा रहा है कि चुनाव पूर्व यह अंतिम परिवर्तन रैली होगी. सभा स्थल सज-धज कर तैयार हो गया है. आज दिन के 12 बजे से शुरू होनेवाली रैली में भाजपा सहित एनडीए के घटक दल के सभी प्रमुख नेता, बिहार कोटे के सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन की पूर्व संध्या पर सोमवार को केंद्रीय संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने समारोह स्थल का जायजा लिया. परिवर्तन रैली को लेकर सुबह से ही समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 12:45 बजे पर पूर्णिया एयरफोर्स हैलीपेड पर उतरेंगे. वहां से वह एयरफोर्स के चौपर से दोपहर 1:20 बजे भागलपुर हवाई अड्डा पट्टी पर उतरेंगे. वहां पर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, आइजी बच्चू सिंह मीणा, डीएम आदेश तितरमारे, डीआइजी उपेंद्र सिन्हा प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
वहां पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अभय वर्मन, प्रदेश मंत्री बिंदु मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, हरिवंश मणि सिंह, विजय सिंह, नरेश चंद्र मिश्रा पीएम का स्वागत व अगवानी करेंगे. हैलीपेड से प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में 1:30 बजे मुख्य मंच तक बुलेट प्रूफ कार से आयेंगे. रैली के बाद प्रधानमंत्री फिर पूर्णिया होते दिल्ली लौट जायेंगे. इससे पहले 12 बजे से शुरू होनेवाली रैली को भाजपा के आला नेता संबोधित करेंगे. परिवर्तन रैली को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से भेजी गयी सूची के आधार पर 35 गण्यमान्य की कुरसियां लगायी गयी हैं.

इन 35 गण्यमान्य की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय से भेजी गयी है. दूसरे मंच पर सांसद, विधायक और विधान पार्षद के लिए जगह निर्धारित की गयी है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व रैली प्रभारी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अंग प्रदेश की परिवर्तन रैली ऐतिहासिक होगी. जनता व कार्यकर्ताओं के मिलन से रैली को यादगार बनाया जायेगा.

रैली में बिहार कोटे के सभी मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, उपेंद्र कुशवाहा, राजीव प्रताप रुडी, रामकृपाल यादव , गिरिराज सिंह सहित पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी , पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित सांसद डॉ सीपी ठाकुर और अश्विनी चौबे सहित कई नेता भाग लेंगे.
भागलपुर में इसके पहले 30 अगस्त को परिवर्तन रैली की तिथि घोषित थी. बाद में इसे बदल कर एक सितंबर तय कर दिया गया. महागंठबंधन की 30 अगस्त की गांधी मैदान की स्वाभिमान रैली के एक दिन बाद भागलपुर की भाजपा की परिवर्तन रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री इसके पहले मुजफ्फरपुर, गया व सहरसा में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं.
हाइ अलर्ट जारी, एसपीजी मुस्तैद

पीएम हवाईअड्डा मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से 1100 फुट की दूरी पर स्थित मंच तक बुलेट प्रूफ गाड़ी से जायेंगे. इसके बावजूद एसपीजी की नजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर बिंदु पर है. सोमवार को हुए कारकेड के पूर्वाभ्यास पर एसपीजी अधिकारियों की पैनी नजर थी. कारकेड का पूर्वाभ्यास पूरा होने के बाद एसपीजी अधिकारियों ने लोकल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की.

बारिश ने चिंता बढ़ायी

सोमवार को दोपहर में भारी बारिश से हवाई अड्डा मैदान में कई जगहों पर पानी जमा हो गया. मैदान पर जगह-जगह दलदली जमीन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि, कुछ अधिकारियों का कहना है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद जतायी

पांच को गया में सदभावना यात्रा पर आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच सितंबर को गया के दौरे पर आयेंगे. 80 देशों के प्रतिनिधियों के साथ गया पहुंच कर प्रधानमंत्री भगवान बुद्ध से जुड़े मंदिरों की सद‌्भावना यात्रा पर निकलेंगे. प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ में भी गया आगमन की चर्चा की थी. उनकी यात्रा को लेकर गया में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. इसके पहले नौ अगस्त को एनडीए की परिवर्तन रैली में गया आये थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel