-ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, डेयरी प्रोडक्ट समेत रोजमर्रा की वस्तु की बिक्री में आयी तेजीजीएसटी का नया दर लागू होते ही सिल्क सिटी में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, डेयरी प्रोडक्ट समेत रोजमर्रा की चीजों की बिक्री में पांच गुना तक तेजी आ गयी. इससे 40 करोड़ से अधिक का कारोबार बढ़ गया. किसान, महिला, युवा, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों को इसका सीधा फायदा मिलने लगा. भागलपुर वासियों को पहले ही दिन चार करोड़ तक छूट का लाभ उठाया.
ऑटोमोबाइल में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर से 15-15 करोड़ का हुआ कारोबार
भागलपुर में कारोबार में ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे आगे रहा. टू-व्हीलर व फोर व्हीलर से लगभग बराबर कारोबार 15-15 करोड़ का कारोबार हुआ. बाजार में 30 करोड़ का कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर से, तो अन्य सेक्टर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, रोजमर्रा की वस्तु, दवा व डेयरी प्रोडक्ट से भी लगभग 10 करोड़ का कारोबार हुआ.ऑटोमोबाइल सेक्टर के विशेषज्ञ कन्हैयालाल ने बताया कि टू-व्हीलर में हीरो, होंडा, टीवीएस, बुलेट, यामाहा, सुजुकी आदि कंपनी की1500 बाइक की बिक्री हुई. फोर व्हीलर में टाटा मोटर्स, हुंडई, रिनॉल्ट्स, मारूती, महिंद्रा आदि कंपनी की गाड़ी भी 100 पीस बिकी. इसके अलावा दुर्गापूजा की अष्टमी को लेकर भी जोरदार बुकिंग शुरू हो गयी.बाइक पर 10 हजार रुपये तक मिली छूट, तो फोर व्हीलर पर 50 हजार से सवा लाख तक की छूट
हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि बाइक पर 10 प्रतिशत जीएसटी में छूट मिलने पर लगभग 10 हजार तक की छूट मिली. वहीं हुंडई के मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि हुंडई कंपनी के अलग-अलग मॉडल पर अलग छूट मिल रही है. 50 हजार से सवा लाख तक की छूट मिल रही है. चार गाड़ी की बुकिंग और पांच गाड़ी की डिलीवरी हुई. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि उनके यहां टोटल डिलीवरी12 गाड़ियों की हुई, जबकि 28 गाड़ियों की बुकिंग हुई. रिनॉल्ट्स शोरूम के मैनेजर पारिजात मिश्रा ने बताया कि उनके यहां 12 गाड़ियों की डिलीवरी हुई, जबकि 35 गाड़ियों की बुकिंग हुई. 60 हजार से 1.20 लाख रुपये तक छूट मिल रही है. वहीं महिंद्रा शोरूम एवं अमित हीरो शोरूम के संचालक राजेश संथालिया ने बताया कि उनके यहां दुर्गा पूजा को लेकर 200 टू-व्हीलर और 100 फोर व्हीलर की बिक्री होगी.इलेक्टॉनिक में एलइडी टीवी व फ्रिज पर मिली 700 से 6000 तक की छूट
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मैनेजर गंगा प्रसाद ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जीएसटी की छूट मिलने पर रौनक बढ़ गयी. एलइडी टीवी व फ्रिज पर 700 से 6000 रुपये तक की छूट मिली. दरअसल छोटे एलइडी पर जीएसटी 18 प्रतिशत लगता था, जो कि पांच प्रतिशत लगने लगा, जबकि बड़े एलइडी पर 28 प्रतिशत लगता था. अब 18 प्रतिशत लग रहा है. एसी में 4000 रुपये तक छूट मिल रही है. बिक्री बढ़ने लगी है.दवा पर भी छह फीसदी तक अधिकतम छूट
वहीं चेंबर के सचिव सह थोक दवा कारोबारी प्रदीप जैन ने बताया कि 80 फीसदी दवा पर छह फीसदी तक जीएसटी की छूट मिल रही है. दवाओं पर जीएसटी की दर में कमी का स्वागत है. इससे उपभोक्ता और व्यापारी दोनों लाभान्वित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

