19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news फसल क्षति मुआवजा के लिए 3886 किसानों ने दिये आवेदन

शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित छह पंचायत के 3886 किसानों ने फसल क्षति मुआवजा के लिए आवेदन दिये हैं.

शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित छह पंचायत के 3886 किसानों ने फसल क्षति मुआवजा के लिए आवेदन दिये हैं. खुलनी पंचायत में 444, दरियापुर में 592, मकंदपुर में 703, पैरडोमिनामाल में 211, खैरा में 937 और बेलथू पंचायत में 992 किसानों ने आवेदन दिये हैं. बीएओ रामयश मंडल ने बताया कि फसल क्षति मुआवजा में किसानों के प्राप्त आवेदन के सत्यापन का कार्य खुलनी पंचायत में कृषि समन्वयक शांतनु कुमार, दरियापुर व खैरा पंचायत में शीलवंत कुमार, मकंदपुर में मुकेश कुमार, पैरडोमिनामाल में रंजन कुमार और बेलथू में संजीव कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. किसानों के 23 फीसदी आवेदन सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष आवेदन को अविलंब सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है.

पूर्व जिप अध्यक्ष ने प्याऊ का किया उद्घाटन

शाहकुंड मुख्य बाजार में जिप सदस्य के अनुशंसा पर निर्मित प्याऊ का पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत साह उर्फ टुनटुन साह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. प्याऊ का निर्माण 6 लाख 39 हजार की लागत से हुआ है. शाहकुंड मुख्य बाजार में लोगों को पेयजल की समस्या लंबे समय थी, जिसे पूर्व जिप अध्यक्ष ने पूरा किया. शाहकुंड मुख्य बाजार में प्याऊ की शुरुआत से लोगों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने टुनटुन साह के इस साहसिक कदम की सराहना की. मौके पर लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, लोजपा नेता पीयूष पासवान, रामविलास सिंह, माटो यादव, रोहित साह, मो अनवार मौजूद थे.

कार से 86 बोतल विदेशी शराब बरामद

सनोखर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर शनिवार को एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना पर पता चला कि एक कार से झारखंड से विदेशी शराब की लंबी खेप लग रही है. पुलिस ने सनोखर बाजार में सर्च अभियान चलाया. सनोखर बाजार से एक कार से कुल 86 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसमे रॉयल स्टेज कंपनी का 45 बोतल, इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 46 बोतल कुल 86 बोतल में 32.25 लीटर शराब बरामद हुई है. सनोखर पुलिस को देख कार छोड़ कर चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन व शराब को जब्त कर लिया गया है. फरार चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel