वरीय संवाददाता, भागलपुर
द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के बैनर तले सोमवार को किशनगंज में प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें भागलपुर व पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिले के उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. अपने विद्यालय में रोचक गतिविधि व नवाचार के माध्यम से आनंददायी माहौल बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी शिक्षण प्रदान करने वाले भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.टीबीटी के संस्थापक डॉ कुमार गौरव व भागलपुर-पूर्णिया प्रमंडल हेड बिंदु कुमारी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है. सभी शिक्षकों को एक-एक पौधे प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विवेकानंद सिंह, अर्जुन केशरी, उत्तम कुमार, बिजली कुमारी, रीना कुमारी , अंजनी भारती, लीना कुमारी, दिलीप कुमार रजक, कैलाश मंडल, सत्यम कुमार, अमरनाथ झा, मो शाकिब अंसारी, संध्या कुमारी, राजश्री कुमारी, मनीष कुमार, शैल प्रज्ञा, कंचन कुमारी, सबिता कुमारी, हेमलता चौहान आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है