भागलपुर : जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में डीएम प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री और कालाबाजारी रोकने के लिए गठित टीम द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाये. साथ ही उर्वरक की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना संग्रह कर विश्लेषण में भेजा जाये.
समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में नाथनगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल और सुलतानगंज विधायक सुबोध राय ने कहा कि जिले में उर्वरक की कमी की शिकायत कहीं से नहीं मिली है. फिर भी इसके प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है.