15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली के विरोध में आज अनशन

स्टेशन प्रबंधक को कार ड्राइवर संघ ने धरना-प्रदर्शन व अनशन की दी लिखित जानकारी भागलपुर : मनमाने ढंग सेे कार पार्किंग की जगह को अवैध वसूली के लिए बदल देने से नाराज कार चालक मंगलवार को स्टेशन के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन व अनशन करेंगे. इसके मद्देनजर स्टेशन प्रबंधक को लिखित में जानकारी दी […]

स्टेशन प्रबंधक को कार ड्राइवर संघ ने धरना-प्रदर्शन व अनशन की दी लिखित जानकारी

भागलपुर : मनमाने ढंग सेे कार पार्किंग की जगह को अवैध वसूली के लिए बदल देने से नाराज कार चालक मंगलवार को स्टेशन के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन व अनशन करेंगे. इसके मद्देनजर स्टेशन प्रबंधक को लिखित में जानकारी दी गयी है. साथ ही अवगत कराया है कि वे सभी किस तरह से पार्किंग संचालक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. मो सरफराज, रउफ आलम व अभिमन्यु झा आदि ने बताया कि करीब 50 वर्षों से भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर अंतर्गत लगभग 300 ड्राइवर अपना और अपने परिवार का जीवनयापन करते आ रहे हैं.
इस एवज में जब से पार्किंग फीस लागू किया गया है, वह भी देते रहे हैं. बावजूद, इसके 31 जनवरी से को अचानक पार्किंग संचालक द्वारा यह निर्देश दिया गया कि स्थान परिवर्तन कर दिया गया है. सभी अपने-अपने वाहनों को नये निर्धारित स्थान पर लगाना होगा.
जबकि, नया निर्धारित स्थान बिल्कुल परिसर के अंत में है, जहां पर न तो खुद और खुद का वाहन सुरक्षित है. वहीं, किसी ग्राहक के आने की भी संभावना नहीं है. विरोध करने पर पार्किंग संचालक द्वारा कहा गया कि जो स्थान दिया गया है, वहीं पर रहना है.
स्थान परिवर्तन रेलवे के आदेश से किया गया है. पर्किंग संचालक द्वारा दिये गये नये स्थान के चलते सभी कार ड्राइवर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. संघ की ओर से रेल पुलिस अधीक्षक व आरपीएफ को भी लिखित सौंपा गया है और न्यायोचित कार्रवाई की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें