भागलपुर : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को सैंडिस कंपाउंड में भवन निर्माण विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का निर्धारण हुआ है. इसके मद्देनजर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं (क्लास पांच से नौ तक) द्वारा सुबह 6:45 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
वहीं, सुबह आठ बजे जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा. वरीय पुलिस अधीक्षक का परेड मैदान (सैंडिस कंपाउंड) में सुबह 8:35 बजे आगमन, जिलाधिकारी का पैरेड मैदान में आगमन सुबह 8:40 बजे, आयुक्त का आगमन सुबह 8:50 बजे पहुुुंचेंगे. इसके अलावा सैंडिस कंपाउंड में मुख्य अतिथि का आगमन एवं परेड निरीक्षण सुबह 8:55 बजे होगा. झंडोत्तोलन, उद्बोधन एवं झांकी प्रदर्शन सुबह नौ बजे होगा.