17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला केंद्र: अगली सुनवाई 31 को

भागलपुर : कला केंद्र के मामले में शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई हुई. इसमें मामला दर्ज करानेवाले राय प्रवीर कुमार उपस्थित हुए, जबकि नगर निगम ने अपना पक्ष रखा. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कुमार से संबंधित सभी साक्ष्य व दस्तावेज प्राप्त किया. अगली तिथि 31 जनवरी तय की गयी […]

भागलपुर : कला केंद्र के मामले में शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई हुई. इसमें मामला दर्ज करानेवाले राय प्रवीर कुमार उपस्थित हुए, जबकि नगर निगम ने अपना पक्ष रखा. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कुमार से संबंधित सभी साक्ष्य व दस्तावेज प्राप्त किया. अगली तिथि 31 जनवरी तय की गयी है.

उक्त सुनवाई के दौरान नगर निगम के उप नगर आयुक्त का एक पत्र समर्पित किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कला केंद्र की जमीन से संबंधित मामला व्यवहार न्यायालय के सब जज अष्टम की अदालत में दीवानी वाद नगर निगम बनाम कला केंद्र के सचिव चल रहा है. इसकी सुनवाई आगामी दो मार्च को निर्धारित है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि न्यायादेश प्राप्ति के पश्चात इस बिंदु पर कोई कार्रवाई संभव होगी.
क्या है मामला : कला केंद्र में जोगसर थाना ओपी खुलने के विवाद होने के बाद गत 18 दिसंबर को सितार गुरु राय प्रवीर कुमार ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था.
इसमें प्रवीर की ओर से कहा गया है कि तत्कालीन नगरपालिका (वर्तमान में नगर निगम) के तत्कालीन चेयरमैन ने चार मई 1938 को लाजपत पार्क की एक एकड़ जमीन राय सूर्या प्रसाद लाइब्रेरी के लिए 99 साल की लीज पर दी थी. यह जमीन फिर 21 फरवरी 1959 को राय सूर्या प्रसाद लाइब्रेरी की कमेटी ने सब लीज के द्वारा कला केंद्र को दी.
यह सब लीज नगरपालिका के तत्कालीन स्पेशल ऑफिसर एलबी डे की उपस्थिति में हुई थी. कुमार ने दर्ज मामले में यह आरोप लगाया है कि इस सब लीज वाली जमीन को कला केंद्र के नाम से सर्वे में खतियान बनवा कर जगदीशपुर अंचल से संधारित करवा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें