भागलपुर : कला केंद्र के प्राचार्य आवास में अस्थायी तौर पर जोगसर थाना शिफ्ट करने का मामला बुधवार को कानूनी दायरे में चला गया. सितार वादक राय प्रवीर कुमार ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसकी सुनवाई की तिथि 31 दिसंबर तय हुई है.
इसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि कला केंद्र की जमीन पर अधिपत्य के लिए नगर निगम द्वारा वाद दायर कराया जाये और जमाबंदी रद्द करने का आदेश निर्गत किया जाये. वहीं डीआइजी, जिलाधिकारी व एसएसपी को आवेदन सौंप कर मांग की है कि कला केंद्र परिसर में थाना शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर रोक लगायी जाये. ज्ञात हो कि एसएसपी के प्रस्ताव पर प्राचार्य ने कला केंद्र के प्राचार्य आवास में अस्थायी तौर पर जोगसर थाना खोलने की अनुमति दी है.