भागलपुर : भागलपुर समेत नवगछिया में लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए डीआइजी विकास वैभव ने विशेष निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि भागलपुर और नवगछिया में लग रहे जाम को हटाने में चाहे सभी रिजर्व बल को प्रतिनियुक्त करने की जरूरत पड़े तो करेंगे, हर हाल में जिलावासियों को जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. डीआइजी ने बताया कि शनिवार को एसएसपी ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर विशेष बैठक करेंगे. इसके लिए कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये गये हैं.
Advertisement
रिजर्व बल की होगी तैनाती, किसी हाल में नहीं लगना चाहिये जाम : डीआइजी
भागलपुर : भागलपुर समेत नवगछिया में लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए डीआइजी विकास वैभव ने विशेष निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि भागलपुर और नवगछिया में लग रहे जाम को हटाने में चाहे सभी रिजर्व बल को प्रतिनियुक्त करने की जरूरत पड़े तो करेंगे, हर हाल में जिलावासियों को जाम […]
इधर, जिले में पिछले कुछ दिनों से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. कुछ दिनों से लग रहे जाम को लेकर अधिकारियों ने कई निर्णय लिये और कई निर्देश भी जारी किये. लेकिन इनमें से कुछ ही मुद्दों पर अमल हो पाया. ऐसे में सालों से जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर चल रहे बैठकों के दौर में आज एक और विशेष बैठक बुलायी गयी है. जिसमें निगम, परिवहन और अनुमंडल के अधिकारियों और पदाधिकारियों को बुलाया गया है. बैठक में जाम के साथ अतिक्रमण भी अहम मुद्दा रहेगा.
पिछले 10-12 दिनों से जाम से लोग परेशान हैं. खासकर नवगछिया, कहलगांव व सबौर इलाके से शहर में ट्रेन पकड़ने, कार्यालय पहुंचने, बाजार आने, रिश्तेदारों से मिलने आनेवाले समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसी हालात में एसएसपी द्वारा जाम के निदान को लेकर शनिवार को बुलायी गयी बैठक पर सभी की नजर टिकी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement