भागलपुर : जिले में छठ महापर्व को लेकर सामाजिक संगठनों ने विभिन्न प्रकार की सेवा व सहयोग किया. कहीं गरीब व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया गया, तो कहीं सूती वस्त्र बांटे गये और घाटों की सफाई की गयी.
लहरी टोला में एक क्विंटल कद्दू का वितरण : जन ज्योति नवयुवक संघ, लहरी टोला की ओर से गुरुवार को गरीब छठव्रतियों को नहाय-खाय के दिन सुबह आठ बजे एक क्विंटल कद्दू का वितरण किया गया. अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि शुक्रवार को खरना के दिन सुबह आठ बजे 200 सूप, 200 नारियल व अगरबत्ती-पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सलाउद्दीन अहसन, डॉ प्रीति शेखर, वीरेंद्र साह, रंजन मंडल, चिंटू मंडल, धर्मेंद्र तांती उपस्थित थे.
अंग सेवा समिति बूढ़ानाथ घाट को करा रहे दुरुस्त : अंग सेवा समिति की ओर से बूढ़ानाथ घाट को पुआल व बालू डाल कर दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि व्रतियों को दलदली व अन्य परेशानी का सामना न करना पड़े. चूंकि बूढ़ानाथ घाट में हजारों श्रद्धालु छठ व्रत को लेकर अर्घ देते हैं. अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने बताया क्लब 33 वर्षों से लगातार छठ व्रतियों की सेवा के लिए तत्पर रहा है. यहां पर प्राथमिक उपचार केंद्र, सूचना प्रसारण केंद्र, व्रतियों को अर्घ्य के लिए दूध, अगरबत्ती, माचिस, खिचड़ी भोग, छठ व्रतियों के पारन के लिए मिट्टी के बरतन में दही-पेड़ा, नीबू-शरबत आदि का वितरण किया जायेगा.
बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी गयी पूजन सामग्री : बरारी पुल घाट पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय झा आदि के सहयोग से सफाई कार्य हो रहा है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सह जदयू के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश मंडल ने सबौर बाबूपुर मोड़ के आसपास क्षेत्रों में बाढ़पीड़ितों के बीच पूजन सामग्री नारियल, अगरबत्ती, माचिस आदि का वितरण किया. उन्होंने बताया कि घाट को भी खुद के खर्च से व्यवस्थित करा रहे हैं.