भागलपुर : बीपीएससी से इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की मिली पैनल को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विवि गंभीर है. 20 नवंबर तक काउंसेलिग व पोस्टिंग कर दी जायेगी.विवि खुलने पर पैनल के असिस्टेंट प्रोफेसरों को काउंसेलिग के लिए पत्र भेजा जायेगा. 15 नवंबर को पैनल के 34 शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी.
कुलपति प्रो एके राय इतिहास विषय के शिक्षकों की पोस्टिंग काउंसेलिंग पांच दिनों में करने की तैयारी में है. शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय से उक्त विषय संबंधित फाइल देरी से मिलने पर काउंसेलिंग नहीं हो सका. फाइल समय पर मिली होती, तो शायद विवि खुलते ही उन शिक्षकों को काउंसेलिंग के लिए पत्र भेजा जा सकता था, लेकिन फाइल पूरा करने पर एक-दो दिन का समय लग सकता है. टीएमबीयू को इतिहास विषय में 34 असिस्टेंट प्राेफेसर मिले हैं, इसमें मुंगेर विवि व टीएमबीयू को 17-17 शिक्षक दिये गये हैं.