भागलपुर : कृषि विभाग की ओर से रबी 2019-20 को लेकर अनुदानित दर पर बीज वितरण में एप के जरिये प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने पर ही बीज मिल सकेगा. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ दिलाने के लिए डीबीटी पोर्टल पर निबंधित किसानों को एसएमएस भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि किसान डीबीटी पोर्टल पर अनुदानित दर पर दलहन, तेलहन व गेहूं बीज लेने के लिए आवेदन करेंगे. किसान द्वारा आवेदित बीज मांग संबंधित पंचायत के एसी को स्वत: प्राप्त हो जायेगा. एसी पूर्व में दिये गये निर्देश पर यदि कुछ किसानों का चयन कर एप में लोड कर चुके, तो वह जिला से निर्धारित लक्ष्य से घटकर एप में दिखायी पड़ेगा. उसी के अनुसार आवेदन कर सकेंगे. किसान से प्राप्त मांग को एसी समीक्षा कर तीन दिनों के अंदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अग्रसारित करेंगे.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी दो दिनों में समीक्षा करके अधोहस्ताक्षरित को अग्रसारित करेंगे. समयसीमा के अंदर कार्य निष्पादित नहीं होने पर वह स्वत: अग्रसारित हो जायेगा. साथ ही समझा जायेगा कि आवेदन पात्रता ठीक है. अधोहस्ताक्षरी प्रखंड कृषि पदाधिकारी से प्राप्त मांग की समीक्षा कर ओटीपी को जेनरेट करेंगे, जिसकी अनुमान्यता 45 दिनों की होगी. जिन पंचायतों में एसी नहीं है, वहां आइडी व पासवर्ड को बीटीएम व एटीएम या किसान सलाहकार को भी दिया जा सकता है.