बुडको पर निगम नाराज
Advertisement
तीन माह बाद भी जलापूर्ति के पहले फेज का बचा काम नहीं हुआ शुरू
बुडको पर निगम नाराज भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी से जलापूर्ति का काम सही से नहीं करने और टाइम पर नहीं करने को लेकर बुडको के द्वारा एजेंसी से काम छीन तो लिया गया. लेकिन तीन माह होने के आये जलापूर्ति योजना के पहले फेज के बचे काम को शुरू नहीं किया जा सका है. […]
भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी से जलापूर्ति का काम सही से नहीं करने और टाइम पर नहीं करने को लेकर बुडको के द्वारा एजेंसी से काम छीन तो लिया गया. लेकिन तीन माह होने के आये जलापूर्ति योजना के पहले फेज के बचे काम को शुरू नहीं किया जा सका है. स्थिति यह है कि यह काम इसी तरह पड़ा हुआ है. जबकि बुडको ने कहा कि जल्द काम शुरू हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
वहीं, बुडको के द्वारा पहले फेज के बचे काम का स्टीमेट तैयार कर उसे विभाग को भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पहले फेज के बचे काम का लगभग 254 करोड़ रुपये का स्टीमेट है. हाल में हुई बारिश के बाद पटना में पानी भर गया है और बुडको के अधिकारी पानी की निकासी को लेकर काम में जुटे हैं. नगर विकास विभाग का पूरा अमला इस काम में लगा हुआ है.
पहले फेज के लिए 317 करोड़ की थी योजना : जलापूर्ति योजना के पहले फेज के 317 करोड़ की योजना थी, इसी योजना का काम पैन इंडिया एजेंसी को दिया गया था. लेकिन समय पर और सही तरीके से काम नहीं करने को लेकर एजेंसी से काम छीन लिया गया. एजेंसी को पहले फेज में पूरे शहर में 460 किलो मीटर पाइप लाइन और 19 जल मीनार का काम करना था. लेकिन एजेंसी ने लगभग 180 किलो मीटर तक ही पाइप लाइन ही बिछाया. वहीं 19 जल मीनार में से लगभग नाै जल मीनार का काम ही शुरू किया. जिसमें से कुछ ही जल मीनार का काम पूरा हो पाया है.
काटी गयी सड़क अब तक नहीं बनायी गयीं. पाइप लाइन बिछाने के लिए एजेंसी द्वारा काटी गयी सड़क अब भी बहुत जगह उसी तरह है, उसे अब तक भरा भी नहीं गया. लगातार हुई बारिश से काटी गयी सड़क पर गड्ढे हो गये हैं. लोगों द्वारा कई जगहों पद गड्ढे में मिट्टी डाल दिया गया है. लेकिन बारिश की वजह से रास्ता गड्ढानुमा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement