घर जाने की बात कह कर निकली थी छात्रा, पीजी हॉस्टल के छात्रों ने पकड़ा
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल से घर जाने की बात कह कर एक छात्रा रविवार को कॉलेज के यूजीसी हॉस्टल में एक छात्र से मिलने पहुंच गयी. देर रात तक वह यूजीसी हॉस्टल में ही रही. इस बात की सूचना मिलने पर पीजी हॉस्टल के छात्रों ने दोनों को हॉस्टल में ही पकड़ लिया और प्राचार्य को इसकी सूचना दे दी. सोमवार को हॉस्टल अधीक्षक की अनुशंसा पर प्राचार्य ने दोनों छात्र-छात्रा को हॉस्टल से निष्कासित करते हुए दोनों के अभिभावकों को सूचना दे दी.
गर्ल्स हाॅस्टल कैंपस के पीछे यूजीसी हाॅस्टल है. पीजी हाॅस्टल के छात्राें काे जब इस बात की सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा ब्वॉयज हॉस्टल में आ गयी है, तो उनलोगों ने हॉस्टल पहुंच कर दोनों को पकड़ लिया. इसकी सूचना काॅलेज के प्राचार्य डाॅ संजय कुमार चाैधरी काे दी. काॅलेज से सुरक्षाकर्मी यूजीसी हाॅस्टल भेजे जा रहे थे, लेकिन तब तक छात्र हाॅस्टल की दीवार फांद कर भाग गया. छात्रा भी चली गयी. साेमवार सुबह छात्र वापस यूजीसी हाॅस्टल पहुंचा. इसकी सूचना प्राचार्य काे दी गयी. बताया कि छात्रा अपने घर चली गयी है.
अनुशासन समिति की बैठक में हुआ निर्णय : प्राचार्य ने हॉस्टल अधीक्षक के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया. कमेटी ने मामले की जांच कर प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद साेमवार काे प्राचार्य ने अनुशासन समिति की बैठक बुलायी. बैठक में कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करने के बाद दोनों छात्र-छात्रा को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया. उनके अभिभावकों को भी इस घटना और कॉलेज के निर्णय से अवगत करा दिया गया.