पीरपैंती : टपुआ दियारा में गंगा का जलस्तर सामान्य हो गया है, इसके बावजूद कटाव थम नहीं रहा है. दूसरी ओर जलसंसाधन विभाग ने कटावरोधी काम बंद कर दिया है. रविवार की सुबह कटाव काफी तेज हो गया, जिसमें महेश्वर साह का दोमंजिला मकान कट कर गंगा में विलीन हो गया.
BREAKING NEWS
टपुआ दियारा में दोमंजिला घर गंगा में विलीन, कई कटाव के मुहाने पर
पीरपैंती : टपुआ दियारा में गंगा का जलस्तर सामान्य हो गया है, इसके बावजूद कटाव थम नहीं रहा है. दूसरी ओर जलसंसाधन विभाग ने कटावरोधी काम बंद कर दिया है. रविवार की सुबह कटाव काफी तेज हो गया, जिसमें महेश्वर साह का दोमंजिला मकान कट कर गंगा में विलीन हो गया. वहीं महेश मंडल, रामबचन […]
वहीं महेश मंडल, रामबचन यादव, पलटी मंडल, रहिहर मंडल व अन्य लोग डरे हुए हैं. घर गंगा में समा जाने के बाद महेश्वर साह और उसके परिवार के सदस्य जार-जार रो रहे हैं. महेश्वर ने कहा कि एक-एक रुपया जोड़कर और बच्चों का पेट काटकर घर बनाया था. अपनी आंखों के सामने अपना आशियाना उजड़ता देखता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement