7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरनगर में दो गांव के लोग भिड़े, अमनपसंदों ने शांत कराया

पत्थरबाजी में आधा दर्जन स्थानीय लोग व डीएसपी समेत तीन पुलिस कर्मी हुए घायल मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे डीएम, एसएसपी, दोनों पक्षों के बीच हुई सुलह भागलपुर/अकबरनगर : अकबरनगर के सिमराहा गांव में ताजिया जुलूस लेकर जाने के दौरान दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच […]

पत्थरबाजी में आधा दर्जन स्थानीय लोग व डीएसपी समेत तीन पुलिस कर्मी हुए घायल

मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे डीएम, एसएसपी, दोनों पक्षों के बीच हुई सुलह
भागलपुर/अकबरनगर : अकबरनगर के सिमराहा गांव में ताजिया जुलूस लेकर जाने के दौरान दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और दोनों पक्षों के लोगों ने एनएच 80 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान खेरैहिया व सिमराहा गांव के लोगों के बीच जम कर पत्थरबाजी होती रही.
तकरीबन तीन घंटे तक हुई पत्थरबाजी के दौरान आधा दर्जन से अधिक स्थानीय युवक जख्मी हो गये, जबकि मामला शांत कराने के प्रयास में डीएसपी नेसार अहमद समेत तीन Âबाकी पेज 19 पर/देखें पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोटें आयी हैं. तीन घंटा तक सिमराहा, खेरैहिया के लोगों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. हालांकि पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और बुद्धिजीवियों के सहयोग से मामला शांत हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, एसडीएम आशीष नारायण, सिटी डीएसपी, विधि व्यवस्था डीएसपी मो नेसार अहमद शाह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान करीब तीन घंटे तक दोनों आेर जाम में गाड़ियां फंसी रहीं. बाद में दोनों पक्षों के प्रबुद्धजनों को बुला कर वरीय अधिकारी ने सुलह करायी.
क्या है घटना
घटना के बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेरैहिया गांव के सीआइएसएफ जवान शिवेश कुमार बाइक लेकर स्टेशन जा रहा था. जुलूस के पास पहुंचते ही जुलूस में शामिल युवकों ने उन्हें रोक लिया. सीआइएसएफ जवान आगे जाने पर अड़ गया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. जुलूस में शामिल एक युवक ने सीआइएसएफ जवान पर हमला कर दिया. हमला में जवान जख्मी हो गया. घटना की जानकारी खेरैहिया के ग्रामीणों को जैसे ही मिली, सभी सड़क पर उतर गये और जाम कर दिया. खेरैहिया के लोगों की मांग थी कि हमलावर को अविलंब गिरफ्तार करें. सड़क जाम कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग अड़े रहे. इसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें