भागलपुर : बिहारमें भागलपुर के नवगछिया में रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के टावर चौक टोला में शनिवार को सौरभ यादव की गर्भवती पत्नी नैना देवी (21 वर्ष) की जहर खिलाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी. मृतका की मां फुलझाड़ी देवी के बयान पर रंगरा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने उसके ससुराल वालों पर एक लाख रुपये दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पति सौरभ यादव, देवर गौरव यादव, ससुर हुलो यादव व अन्य को आरोपित बनाया है. घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं.
मृतका खगड़िया जिले के परवत्ता निवासी अनिल यादव की बेटी थी. उसके मायके वालों ने कहा है कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को नैना के साथ मारपीट भी की गयी थी. उसके शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे. घटना की सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस शनिवार की सुबह गांव पहुंची थी, लेकिन घरवालों ने पुलिस को घरेलू मामला बताकर वापस लौटा दिया था. अगले दिन शनिवार की दोपहर रंगरा पुलिस को उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की फिर उसे छोड़ दिया.
महिला की मौत की खबर मिलने पर उसके मायके खगड़िया के परवत्ता से दोपहर बाद परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. मृतका के चाचा सुनील यादव ने बताया कि नैना से सौरव यादव ने दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. शादी में हमलोगों ने उसे एक मोटरसाइकिल और जेवरात दिये थे. शादी के छह माह बाद से सौरभ दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करने लगा. इसके लिए वह नैना के साथ मारपीट करता था. छह माह पूर्व दहेज के रूप में उसे 50 हजार की भैंस खरीद कर हमलोगों ने दी. इसके बावजूद सौरभ नैना के साथ मारपीट करता था. अंतत: सौरभ और उसके घर वालों ने मिलकर उसे जहर देकर मार दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
रंगरा सहायक थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुट गयी है.