भागलपुर : बिहार लोक बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में तीसरे दिन शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. कर्मचारियों ने आमलोगों फूल देकर माफी मांग ली और कहा कि सफाई हम नहीं कर सकते हैं, लेकिन अापके स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
इधर नगर सफाई कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारी रूकिया मेहतरानी के निधन पर शोक सभा की. बोंगा हरि एवं रघुवीर ने शाेक व्यक्त करते हुए कहा कि रूकिया अपने बकाये राशि के लिए नगर निगम का चक्कर लगाती रही, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया गया.
हड़ताली अपनी हाजिरी बनाने में दिखे व्यस्त : हड़ताली कर्मचारी नगर निगम कार्यालय में लगातार चर्चा करते हुए दिखे कि तुमने अपनी हाजिरी बनायी. जबकि सभी लोग नगर निगम कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे रहे. कार्यालय परिसर में ही भोजन पकता रहा. सभी एक-दूसरे से यह पूछते रहे कि वे अपनी हाजिरी बनाना तो नहीं छोड़े.