राजेंद्र सेतु की मरम्मत के कारण विक्रमशिला पुल पर बढ़ा दबाव
Advertisement
विक्रमशिला सेतु पर बढ़ा भारी वाहनों का दबाव, पुल क्षतिग्रस्त होने का खतरा
राजेंद्र सेतु की मरम्मत के कारण विक्रमशिला पुल पर बढ़ा दबाव भागलपुर/मोकामा : राजेंद्र सेतु पर रोक के बाद भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से भारी वाहन गुजर रहे हैं. इसका असर भवन निर्माण सामग्री की ढुलाई पर पड़ा है. ट्रक मालिकों का कहना है कि उनकी आजीविका पर संकट है. तकरीबन तीन हजार ट्रक राजेंद्र […]
भागलपुर/मोकामा : राजेंद्र सेतु पर रोक के बाद भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से भारी वाहन गुजर रहे हैं. इसका असर भवन निर्माण सामग्री की ढुलाई पर पड़ा है. ट्रक मालिकों का कहना है कि उनकी आजीविका पर संकट है. तकरीबन तीन हजार ट्रक राजेंद्र सेतु के रास्ते बालू की ढुलाई कर रहे थे. विक्रमशिला सेतु से होकर ट्रकों का परिचालन महंगा सौदा साबित हो रहा है.
उत्तरी बिहार में बालू की कीमतों के अनुसार ढुलाई की लागत बढ़ गयी है. राजेंद्र सेतु पर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लग जाने के बाद इलाके के अधिकतर ट्रक खड़े हो गये हैं. राजेंद्र सेतु से ट्रैक्टर से बालू व अन्य निर्माण सामाग्री की ढुलाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि केवल छोटे वाहनों का ही परिचालन राजेंद्र सेतु से होगा. सेतु की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ट्रैक्टरों के परिचालन पर भी रोक लगायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement