भागलपुर : यदि आप एसबीआइ के ग्राहक हैं, तो हर तीन साल में आपको केवाइसी भरना होगा. ऐसा न करने पर आपका अकाउंट होल्ड भी किया जा सकता है. वहीं, नन रिस्क अकाउंट पर ग्राहकों को हर पांच साल पर केवाइसी भरना अनिवार्य है.
एसबीआइ के मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर ने बताया कि यह बैंक का अपना कोई नियम-शर्त नहीं है, बल्कि आरबीआइ की गाइडलाइन है.उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिन ग्राहकों का अकाउंट होल्ड पर है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं. एटीएम यूज करने के दौरान डेबिट कार्ड का पिन नंबर बार-बार गलत भरा होगा या फिर नियत समय पर केवाइसी जमा नहीं किया होगा. यह अकाउंट के साथ फ्राॅड होने से बचाव का एक कारण है.