14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरना होगा हर तीन साल पर केवाइसी, नहीं तो होल्ड हो जायेगा अकाउंट

भागलपुर : यदि आप एसबीआइ के ग्राहक हैं, तो हर तीन साल में आपको केवाइसी भरना होगा. ऐसा न करने पर आपका अकाउंट होल्ड भी किया जा सकता है. वहीं, नन रिस्क अकाउंट पर ग्राहकों को हर पांच साल पर केवाइसी भरना अनिवार्य है. एसबीआइ के मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर ने बताया कि यह […]

भागलपुर : यदि आप एसबीआइ के ग्राहक हैं, तो हर तीन साल में आपको केवाइसी भरना होगा. ऐसा न करने पर आपका अकाउंट होल्ड भी किया जा सकता है. वहीं, नन रिस्क अकाउंट पर ग्राहकों को हर पांच साल पर केवाइसी भरना अनिवार्य है.

एसबीआइ के मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर ने बताया कि यह बैंक का अपना कोई नियम-शर्त नहीं है, बल्कि आरबीआइ की गाइडलाइन है.उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिन ग्राहकों का अकाउंट होल्ड पर है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं. एटीएम यूज करने के दौरान डेबिट कार्ड का पिन नंबर बार-बार गलत भरा होगा या फिर नियत समय पर केवाइसी जमा नहीं किया होगा. यह अकाउंट के साथ फ्राॅड होने से बचाव का एक कारण है.

न तो पैसा निकाल सकते हैं और न ही होगा फंड होगा ट्रांसफर: किसी दिन अचानक खाता संचालन पर रोक लगा, तो एकाउंट में रहते निकाल नहीं सकेंगे. ऑनलाइन ट्रांसफर भी नहीं होगा. हर हाल में बैंक जाना पड़ेगा. संभव है पूरा एक दिन लग जाये खाता चालू करवाने में. इससे बचने के लिए केवाइसी भरना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें