21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में एलपीजी की बजाय होगी पीएनजी की सप्लाई

बंगाल के दुर्गापुर से बरौनी के बीच गैस पाइप लाइन बिछाने का काम तकरीबन हो चुका है पूरा भागलपुर व आसपास के इलाके में घरों तक गैस पाइप लाइन बिछाने की हो रही है तलाश भागलपुर :भागलपुर हवाई अड्डे में 11 अप्रैल को आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर और नवगछिया को पाइप […]

बंगाल के दुर्गापुर से बरौनी के बीच गैस पाइप लाइन बिछाने का काम तकरीबन हो चुका है पूरा

भागलपुर व आसपास के इलाके में घरों तक गैस पाइप लाइन बिछाने की हो रही है तलाश
भागलपुर :भागलपुर हवाई अड्डे में 11 अप्रैल को आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर और नवगछिया को पाइप लाइन से गैस आपूर्ति की घोषणा की थी. इस बाबत शहर में पाइप लाइन बिछाने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. लोगों को घरों में एलपीजी की बजाय पीएनजी गैस आपूर्ति होगी. इसके लिए बंगाल के दुर्गापुर से बरौनी के बीच गैस पाइप लाइन बिछाने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है.
इसी पाइप लाइन से भागलपुर व आसपास के इलाके में घरों तक गैस पाइप लाइन बिछाने के रूट की तलाश की जा रही है. आइओसीएल की पाइप लाइन डिवीजन के सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर परिमल आनंद ने बताया कि पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) के इंफ्रास्टक्चर का निर्माण जल्द शुरू होगा. पाइप लाइन बिछाने से पहले सर्वे किया जा रहा है. एक माह में यह काम पूरा कर लिया जायेगा.
एलपीजी से कितना सस्ता होगा पीएनजी?:आइओसीएल का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन का किराया बचने से लोगों को गैस सस्ती कीमत में मिलेगी. पीएनजी की कीमत एलपीजी की तुलना में बहुत कम है. बता दें कि 14.2 किलोग्राम की सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 667 रुपये है. वहीं, पीएनजी 325 रुपये की कीमत पर आती है. एक किलो एलपीजी 1.164 एससीएम पीएनजी के बराबर है. एक एससीएम का खुदरा विक्रय मूल्य 22.10 रुपये है. पीएनजी की मात्रा घन मीटर के आधार पर गणना की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें