17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में डूबने से बालक की मौत

पीरपैंती : एकचारी थाना क्षेत्र के रानी दियारा निवासी निरंजन कापड़ी के पुत्र नीतीश कुमार (12) की रविवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी. वह सुबह अपने कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. कुछ बच्चों ने शोर मचाया तो तैराक […]

पीरपैंती : एकचारी थाना क्षेत्र के रानी दियारा निवासी निरंजन कापड़ी के पुत्र नीतीश कुमार (12) की रविवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी. वह सुबह अपने कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया.

कुछ बच्चों ने शोर मचाया तो तैराक ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी. सूचना मिलने पर एकचारी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल बल के साथ घाट पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. बच्चे की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग उन्हें ढांढ़स बंधाने का प्रयास कर रहे थे. गांव में भी शोक का माहौल है.
कलबलिया धार में डूबने से किशोर मरा
बिहपुर. प्रखंड के नरकटिया व गौरीपुर के बीच कलबलिया धार में रविवार को स्नान करने के दौरान लत्तीपुर के डीलर उदय दास के पुत्र इंद्रजीत कुमार (17 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. उसके डूबने की खबर मिलने पर बड़ी संख्या ग्रामीण व परिजन धार के किनारे पहुंचे.
मुखिया खेदनी देवी व टोला सेवक नागेश्वर रजक ने सीओ को इसकी सूचना दी. ग्रामीण गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत से किशोर का शव निकाला. शव निकलते ही घाट पर मौजूद उसके परिजन चीत्कार करने लगे. मृतक की मां रीना देवी, बहन कोमल, गौरी, भाई सुजीत, अजीत व अमित का रो-रो कर बुरा हाल था.
पंखा में प्रवाहित हो रहा था करंट, संपर्क में आने महिला की मौत
नवगछिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में रविवार की सुबह लगभग छह बजे सुशील दास की पत्नी सुनैना देवी (50) की करंट लगने से मौत हो गयी. शनिवार की शाम मृतका के पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्य किसी भोज में शामिल होने कटिहार के डूमर अपने रिश्तेदार के यहां गये थे. घर में पति-पत्नी ही थे.
रविवार की सुबह महिला घर में झाड़ू लगा रही थी. बिस्तर के पास लगा टेबल फैन वह हटाने लगी. पंखे में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गयी. कुछ ही क्षण में उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें