भागलपुर : लाजपत पार्क में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अमृत योजना से लगभग 71 लाख की राशि से पार्क का सौंदर्यीकरण का काम हाेगा. इसके पहले इसके सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर टेंडर हुआ था, लेकिन सिंगल टेंडर होने के कारण टेंडर को रद्द कर दिया गया था.
Advertisement
लाजपत पार्क सौंदर्यीकरण का टेंडर फाइनल, जल्द होगा एग्रीमेंट
भागलपुर : लाजपत पार्क में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अमृत योजना से लगभग 71 लाख की राशि से पार्क का सौंदर्यीकरण का काम हाेगा. इसके पहले इसके सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर टेंडर हुआ था, लेकिन सिंगल टेंडर होने के कारण टेंडर को रद्द कर दिया गया था. जल्द ही […]
जल्द ही इसके वर्क को लेकर संवेदक के साथ एग्रीमेंट का काम होगा. पार्क के सौंदर्यीकरण योजना के तहत पार्क में मॉर्निंग वाकरों के लिए ट्रैक, फाउंटेन व बैठने के लिए अलग से सीमेंटेड कुर्सियां लगायी जानी है. बच्चों के खेलने के सामान भी होंगे.
71 लाख की है योजना, पहली बार सिंगल होने की वजह से रद्द हुआ था टेंडर
10 अगस्त से निगम क्षेत्र के पांच हजार घरों में बटेंगे दस हजार हरे व ब्लू डस्टबिन
10 अगस्त से निगम क्षेत्र के पांच हजार घरों में बटेंगे दस हजार हरे व ब्लू डस्टबिन
भागलपुर : हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखा जाये, इसके लिए नगर निगम भागलपुर दस अगस्त से निगम क्षेत्र के पांच हजार घरों में दस हजार डस्टबिन देगा. पांच हजार घर के हर घर के लिए दो डस्टबिन दिये जायेंगे.
निगम के उप नगर आयुक्त सह पीआरओ सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि रविवार को दस हजार डस्टबिन आ जायेगा. इन्हें 10 अगस्त से बांटने का काम शुरू कर दिया जायेगा. पहले इन डस्टबिन को किन-किन वार्डों में बांटा जायेगा, यह नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्णय लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिस ऑटो टिप्पर से कूड़ा उठाया जाता है, उसे भी हरा और ब्लू कलर दिया जायेगा, ताकि उसके कूड़ा वाले भाग में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखा जाये. निगम कार्यालय, रैन बसेरा, जलकल शाखा बरारी और निगम के जहां बिल्डिंग है, वहां इसी सप्ताह से काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement