30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में ड्रेजिंग, मुख्य धार को मोड़ने की पहल

ललित, भागलपुर : नवगछिया की ओर गंगा की धारा चले जाने से आ रही कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए धारा को मोड़ने की तैयारी की जा रही है. गंगा की धारा में ड्रेजिंग का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि धारा का बहाव बरारी घाट की तरफ से भी हो. भारत सरकार […]

ललित, भागलपुर : नवगछिया की ओर गंगा की धारा चले जाने से आ रही कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए धारा को मोड़ने की तैयारी की जा रही है. गंगा की धारा में ड्रेजिंग का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि धारा का बहाव बरारी घाट की तरफ से भी हो. भारत सरकार के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण साहिबगंज की ओर से ड्रेजिंग का काम शुरू किया गया है.

यह हो रही समस्या : गंगा की मुख्य धारा भी छिछली हो गयी है. विक्रमशिला पुल के नीचे जिधर से गंगा गुजरी है, उस तरफ से पुल और धारा के बीच की दूरी कम है.
इस कारण बड़े जहाज गुजर नहीं सकते. इस कारण टूरिस्ट या मालवाहक जहाज गंगा की मुख्य धारा होते हुए विक्रमशिला सेतु के नीचे से पार नहीं कर सकते. इन जहाजों को गुजारने के लिए गंगा की धारा को बरारी घाट होकर गुजारना होगा. इसी कारण ड्रेजिंग कर मिट्टी व गाद काटने का काम किया जा रहा है, ताकि धारा मुड़ जाये.
पिछले वर्ष बीच धार में अटका था सैलानियों का जहाज : वर्ष 2018 में 13 जनवरी को जर्मनी से आये सैलानियों का जहाज इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रोकना पड़ा. गंगा में पानी इतना कम था कि जहाज को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया. आखिरकार जहाज के साथ लगे बोट के सहारे सैलानी बरारी घाट पहुंचे. उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षा दी थी.
ड्रेजिंग के काम में लगे दो बड़े जहाज
शुक्रवार को दो बड़े जहाज और ड्रेजिंग वाली मशीन को लगायी गयी थी. ड्रेजिंग के काम को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है और काम शुरू कर दिया गया है. इसका मुख्य मकसद है कि मालवाहक जहाज व टूरिस्ट जहाज को भी इस ओर से लाया जा सके.
ड्रेजिंग के जरिये गंगा की धारा को की जा रही है मोड़ने की कोशिश
नवगछिया की ओर से बह रही मुख्य धार को बरारी की तरफ लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कारण ड्रेजिंग का काम किया जा रहा है. धारा के मुड़ जाने पर मालवाहक व टूरिस्ट जहाज भी गुजर पायेंगे.
प्रशांत कुमार, निदेशक, अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें