17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का यह सम्मान इंसेंटिव का काम करेगा

भागलपुर. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में टीएमबीयू के अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त अध्यक्ष डॉ आरडी शर्मा ने कहा कि यह सम्मान बच्चों के प्रेरक का काम करेगा. अर्थशास्त्र की भाषा में यह इंसेटिव का काम करेगा. कहा भी गया है लीक-लीक गाड़ी चलै, लीकहि चलै कपूत, लीक छाड़ि तीनों चलै, शायर, सिंह सपूत. लिहाजा […]

भागलपुर. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में टीएमबीयू के अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त अध्यक्ष डॉ आरडी शर्मा ने कहा कि यह सम्मान बच्चों के प्रेरक का काम करेगा. अर्थशास्त्र की भाषा में यह इंसेटिव का काम करेगा.

कहा भी गया है लीक-लीक गाड़ी चलै, लीकहि चलै कपूत, लीक छाड़ि तीनों चलै, शायर, सिंह सपूत. लिहाजा सपूत बनना है, तो आपको लीक छोड़ना होगा. आसमां पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो जमीं के नहीं, वे कहीं के नहीं होते.
कुरीतियों को दूर करने में भागीदार बनें : डॉ ठाकुर
एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ अर्चना ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर ने ही प्रतिभा सम्मान के आयोजन की शुरुआत की. बच्चे पढ़ाई के साथ कुरीतियों को दूर करने में भागीदारी निभाएं. जिस तरह सफल बच्चों की फेहरिस्त में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, वह इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि महिलाओं का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है. मोबाइल का यूज कम करें और आपको संवारनेवाले पेज ही सर्च करें. ऐसा कतई न करें, जो आपके अभिभावकों की आंखों में आंसू दे.
पूर्ण विराम नहीं, आगे बढ़ाने का जरिया है सम्मान : राजीव
शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि सम्मान पूर्ण विराम नहीं होता. यह आगे बढ़ने का जरिया होता है. थॉमस एडिशन की कही बातें दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों की असफलता की कहानियां ऐसी हैं, जो यह नहीं जानते थे कि वह सफलता के कितने करीब थे. टैलेंट उस पेंसिल की तरह है, जो बगैर छीले लिख नहीं सकती. गलतियां सबसे होती है. लेकिन मजा तो तब है, जब पेंसिल से लिखे की तरह इरेजर से मिटा सकें.
प्रभात खबर की ओर से कराया जा रहा प्रतिभा सम्मान समारोह एक अनूठी पहल है. ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह बढ़ता है और उनमें नयी ऊर्जा का संचार होता है. कई मेधावी बच्चों को प्रभात ख़बर ने बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य किया है.
ओम भास्कर, डायरेक्टर, घर एक सपना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें